Sunday, January 9, 2022

Omicron और Corona

दुनिया Omicron से Delmicron तक पहुंच रही है लेकिन भारत की सभी पार्टियां बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चुनाव में वोट बैंक तक पहुंच रही है। सत्ता पक्ष अर्थात बीजेपी को तत्काल प्रभाव से चुनाव अभियान रोकते हुए Omicron ओर Delmicron से लड़ने की गहन और व्यापक रणनीति बनाते हुए  कार्य करना चाहिए था वहीं पर विपक्ष की सभी पार्टियों को अपने अपने पद ओर सत्ता के लालच को छोड़कर सरकार पर जान माल की हानि को बचाने के लिए कार्य करने हेतु दबाव डालना चाहिए था। परंतु राहुल, अखिलेश भी ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि बहती गंगा में हाथ कौन नहीं धोना चाहता ?? सभी विपक्षी पार्टियां सोच रही हैं कि सरकार जो कर रही है करने दीजिए इससे कोरोना वायरस महीने भर बाद जब चारों तरफ हाहाकार मचाएगा और जब चारो तरफ लाशें  दिखाई देगी तो हम सत्तापक्ष पर सारा ठीकरा फोड़कर स्वयं को पाक साफ साबित कर देंगे। अगर बात करें जनता की तो देश की बहुसंख्यक जनता तो लॉकडाउन से उत्पन्न प्रभावों से अपने घर और परिवार को बचाने में लगी हुई है और देश मे जो कुछ बचे हुए बुद्धिजीवी हैं उन्होंने जब परिस्थितियां बिगड़ जाएगी तब तक के लिए अपनी बुद्धि को गिरवी रखा हुआ है ताकि जब परिस्थितियां बिगड़ने लगे तब सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों के माध्यम से बड़े-बड़े आर्टिकल लिखकर अपनी विक्षिप्त बुद्धिमता का परचम लहरा सके।

अंततः अगर आपमें तनिक भी विवेक और ज्ञान शेष रहा है तो कृपया कर सरकार पर दबाव बनाइए कि सभी कार्य छोड़ कर पहले आने वाले तूफान से देश को बचाइए क्योंकि जब लोग ही नहीं रहेंगे तो लोकतंत्र किस काम का.!

1 comment:

  1. इस देश में सत्ता सर्वोपरि है,जो भी हो रहा है सब सत्ता के लिए हो रहा, इसलिए इस पर ज्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है👍👍👍
    वैसे भी जिस देश साउथ अफ्रीका में ओमिक्रान शुरू हुआ है उसने अपने यहाँ सारी पाबंदी हटा दी है तो भारत में ओमिक्रान के नाम पर जो भी हो रहा है तमाशा के अलावा कुछ भी नहीं है 😊

    ReplyDelete