एक बार एक व्यक्ति अपनी नई कार को बड़े प्यार से पॉलिश करके के चमका रहा था,तभी उसकी 4 साल की बेटी घर से बाहर आती है,और वहां पड़े पत्थर से कार पर कुछ लिखने लगती है..! कार पर खरोंच लगता देख उसके पिता गुस्से से इतना तिलमिला उठता है और बच्ची का हाथ पकड़कर जोर से मोड़ देता है नाज़ुक सी बच्ची का हाथ फ्रैक्चर हो जाता है,अस्पताल जाते वक़्त तक दर्द से कराहती रहती हैं..! जब डॉक्टर उसके हाथ का प्लास्टर कर देते हैं तो वो अपने पापा से कराह कर पूछती है कि मेरा हाथ कब तक ठीक हो जाएगा..? अपनी गलती पर पछतावा कर रहा पिता उसको कोई ज़बाब नहीं देता है..! वह वापस आ जाता है और कार पर लाते बरसाने लगता है, गुस्सा निकालने की कोशिश करता है..! कुछ देर बाद उसे खरोंच पर नजर पड़ती है,जिसकी वजह से उसने अपनी नन्ही सी बेटी का हाथ तोड़ दिया था।। बेटी ने जो पत्थर से खरोंच किया था उस पर लिखा था "I love you Papa"...! उसे बहुत ही पछतावा होता है कि मैंने ऐसा क्यों किया..!
गुस्से और प्यार की सीमा नहीं होती,याद रखें चीजें इस्तेमाल के लिए होती हैं और इंसान प्यार करने के लिए,लेकिन होता इसका उल्टा है..! लोगों को अपनी चीजों से प्यार और लोगों का इस्तेमाल करतें हैं..!
No comments:
Post a Comment